कच्चा खपरैल घर भरभरा कर गिरा मा बेटा बेटी जख्मी
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शादीपट्टी गांव में मंगलवार को सुबह अचानक कच्चा खपरैल मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे मां बेटा व दो मवेशी जख्मी हो गए ।अन्य सदस्य बाल-बाल बचे ।परिवार खुले आसमान के नीचे दैनिक जीवन यापन कर रहा है।
शादीपट्टी गांव में विधवा शोभा सिंह अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ सुबह बैठकर दैनिक काम निबटा रही थी। इसी दौरान उनकी खपरैल घर की छत समेत भरभरा कर गिर गया। जिसमें 55 वर्षीय शोभा सिंह, 18 वर्षीय पवन सिंह, सुप्रिया सिंह घायल हो गए। जबकि अन्य परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे ।घटना में उनकी दो भैस भी घायल हुए ।घर में रखे खाने पीने के सामान कपड़े बर्तन सब मिट्टी में दबकर नष्ट हो गया ।पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर हो गया। बता दें कि अभी एक माह पूर्व शोभा सिंह के पति रमाशंकर सिंह का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिवार की माली हालत बिगड़ चुकी है। यह परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। अब परिवार को के पास रहने के घर नहीं है। परिवार को एक आवास भी नहीं मिल सका है। सरकारी सुविधाओं का कोई भी लाभ इस परिवार को आज तक नहीं मिल सकता है।