तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर के अंग्रेजी विभाग में नव प्रवेशी शोध छात्रों हेतु पाठ्यक्रम उद्घाटन एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन
तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को विभाग के नव प्रवेशी शोध छात्रों (2018 बैच) हेतु पाठ्यक्रम उद्घाटन एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के विज्ञान संकाय स्थित सेमिनार हॉल में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे व विभागाध्यक्ष डॉ वंदना दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान नवागत शोध छात्रों को शोध से संबंधित विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में शोध की नई तकनीकों एवं बदलते दौर में नवीन व प्रासंगिक विषयों पर शोध करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के समक्ष उपस्थित चुनौतियों से संबंधित विषयों पर शोध कार्य बहुत उपयोगी होगा। जर्मनी और आस्ट्रेलिया से जुड़े आधुनिक समस्याओं से संबंधित साहित्यिक रचनाओं पर शोध काफी प्रासंगिक होगा। विभागाध्यक्ष डॉ दुबे ने मुख्य अतिथि समेत सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य करने के लिए अभिप्रेरित किया। इस हेतु उन्होंने छात्रों का ध्यान समकालीन समीक्षा सिद्धांतों, नवीन शोध विधियों एवं आधुनिक तकनीक के समुचित प्रयोग की तरफ आकृष्ट किया। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ज्ञानेंद्रधर दुबे ने शोध कार्य के गंभीरता एवं इसके सामाजिक पक्ष को रेखांकित किया। विभाग की वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कनक सिंह ने शोध के दौरान आने वाली चुनौतियों से छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के वरिष्ठ शोध छात्र एवं अध्यापक कुंवर शेखर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में नवागत शोध छात्रों के अतिरिक्त वरिष्ठ शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र भी उपस्थित रहे। डॉ कनक सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुँवर शेखर गुप्ता
मीडिया प्रभारी, तिलकधारी
महाविद्यालय, जौनपुर