नवरात्रि के सप्तमी को पण्डालों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
सिकरारा :क्षेत्र के सतलपुर में नवरात्रि के सप्तमी को पण्डालों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
सिकरारा । शारदीय नवरात्रि के सप्तमी के दिन यानी शनिवार को माता रानी के पूजन पण्डालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। ग्रामीणांचलों में स्थित पूजन पण्डाल में गांव के लोगों की भीड़ दिखी।
इस दौरान जहां भक्तों द्वारा दर्शनोपरांत प्रसाद ग्रहण किया गया, वहीं जयकारों एवं भक्ति गीतों से पूरा वातावरण देवीमय नजर आया। वैसे तो शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक सैकड़ों पूजन पण्डाल हैं लेकिन हमेशा चर्चित रहने वाले पण्डालों पर विशेष भीड़ देखी गयी। मान्यता के अनुसार सप्तमी का दिन कालरात्रि का होता है। इस दिन माता जी की भव्य आरती के साथ जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। वहीं देवी जागरण एवं भक्तिमय झांकी की प्रस्तुति भी जगह-जगह देखी गयी। सप्तमी के दिन पूजन पण्डालों में पट्ट नहीं बन्द होता है तथा लोग देर रात दर्शन-पूजन करते हैं। देखा गया कि सतलपुर, पाडेयपुर, बाकी, सिकरारा पुरानी बजार, के पूजन पण्डालों में जबर्दस्त भीड़ रही।वहीं सतलपुर पंडाल के संस्थापक संदीप पांडेय ने बताया कि आज पूर्वांचल के सु प्रसिद्धि देवी गीत गायक गोरखनाथ यादव राज कुमार गुप्ता और उनका साथ देने के लिए नीतू सिंह, आज अपना जलवा दिखाये गे संदीप पांडेय ने आशा जताया है कि कल से ज्यादा आज श्रध्दालुओं की भीड़ अधिक हो सकती है