रामलीला मंचन द्वारा बच्चों ने किया प्रस्तुतिकरण
सिकरारा : क्षेत्र के विकास खण्ड बथुआवर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को श्री राम चन्द्र जी के चरित्र को रामलीला के मंचन द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने असत्य पर सत्य के पर्व विजय दशमी के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम का एक आदर्श व्यक्तित्व व चरित्र था जिसका अनुकरण करते हुए हम अच्छा व्यक्ति बन सकते है।
इस दौरान बच्चों ने माँ दुर्गा की आकर्षक झांकी तथा क्राफ्ट कला एवं पेंटिंग के माध्यम से माँ दुर्गा जी के नवरात्रि तथा विजय दशमी के पर्व का भी प्रस्तुतिकरण किया।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ग्राम प्रधान वंदना यादव रीनू मौर्या आशा देवी राजकुमारी देवी सुषमा देवी फूलकुमारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।