जौनपुर दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान क्षेत्र के बिभिन्न बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रो में भी काफी चहल पहल बढ गई है पूजा पंडालों मे आरती के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड रही है स्थानीय कस्बा व ग्रामिण क्षेत्रो में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल सजाया गया है क्षेत्र के पिलकीछा गौसपुर गभिरन रसूलपुर पटैला गायत्रीनगर बनुवाडीह गोसाईंपुर रामनगर तिघरा शेरपुर व ग्रामीण क्षेत्र रुस्तमपुर डिहियां उसरौली शहाबुद्दीनपुर के ब्राम्हण बस्ती में हर्ष पाण्डेय के यहां सहित गांवों में भी पूजा पंडाल बनाकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना किया जा रहा है जहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड जुट रही है |