घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं
संकल्प सवेरा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां हजरतगंज इलाके में एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये एक मकान की दीवार थी. इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं।
हजरतगंज इलाके में काफी पुराने मकान हैं. ये मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है. बारिश के चलते मकान की पूरी दीवार ढह गई. जिसमें करीब 10 लोग दब गए. इस पूरे इलाके में काफी छोटी गलियां हैं, इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. कोशिश की जा रही है कि तेजी से काम चले और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जाए।












