विवेक चौबे
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन के अवसर पर सूरत के उद्यमी और ग्रीन मैन विरल देसाई उप महापौर नीरव शाह की ओर से शुरू किए गया अनोंखे पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। इस अभियान के तहत 70 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।

ग्रीन मैन विरल देसाई और उनके हार्ट्स एट वर्क फाउंडेशन ने कतारगाम स्थित जेनीटेक्स मिल के श्रमिक और कर्मचारियों ने 800 पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप महापौर नीरव शाह भी मौजूद थे।












