रेलवे ट्रेक पार करते समय हुआ हादसा
मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास वाराणसी लखनऊ रेल प्रखण्ड पर मालगाड़ी से कटकर 70 बकरा बकरियो की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के शिवपुर रामपुर निवासी पन्चू पाल बकरा और बकरियों को खरीदने बेचने का बड़ा कारोबार करते है करीब सौ से अधिक बकरा बकरियों को पाल रखा है।सोमवार को दोपहर दो बजे वह अपने सैकड़ो बकरे और बकरियों को लेकर रेलवे पटरी के बगल घास चरा रहा था।
पंचू पाल सभी बकरे बकरियों को लेकर रेलवे ट्रैक पार करा रहा था इसी बीच वाराणसी से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही मालगाड़ी के चपेट मे आ गई जिससे कम से 70 बकरे और बकरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।बकरे और बकरियों की कीमत करीब पांच लाख के आस पास बताई जा रही है।
मालगाड़ी के चालक ने मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आकर घटना की जानकारी दी।












