मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या में भगवान राम की सात बड़ी मूर्तियां लगाई जाएंगी. ये मूर्तियां ऐसी जगहों पर लगाई जाएंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु इनके दर्शन कर सकें और आकर्षित हो सकें.
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद निर्माण की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. राम मंदिर निर्माण के लिए 70 एकड़ भूभाग का लेआउट नक्शा श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को भेज दिया है. ट्रस्ट की ओर से यह नक्शा शनिवार के दिन प्राधिकरण को भेज दिया है. इस नक्शे पर अगले 24 घंटे में मुहर लगने की उम्मीद है.
बताया जाता है कि नए नक्शे में कुछ बड़े हिस्सों के साथ-साथ छोटे-छोटे हिस्से भी हैं. इन हिस्सों में राम मंदिर से जुड़ी हुई तमाम चीजों का निर्माण होना है. अयोध्या मे राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई का काम सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. राम मंदिर के निर्माण से पहले अयोध्या को राममय बनाने की भी तैयारी है.
मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या में भगवान राम की सात बड़ी मूर्तियां लगाई जाएंगी. ये मूर्तियां ऐसी जगहों पर लगाई जाएंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु इनके दर्शन कर सकें और आकर्षित हो सकें. ये मूर्तियां भगवान राम के अलग-अलग रूप दर्शाएंगी. इन मूर्तियों मे रामलला के वनवास, घनुषधारी, राजा राम, शिकार करते हुये, उपदेशक, विचारक जैसे रूप होंगे.
बता दें कि इसी महीने 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव के लिए शिला पूजन किया था. भूमि पूजन के लिए आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में कोरोना के खतरे को देखते हुए सीमित संख्या में लोगों को ही बुलाया गया था. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे.