असलहा और 20 बैटरी बरामद के साथ 6 चोर गिरफ्तार
जफराबाद,संकल्प सवेरा। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात बेलाव पुल से छह चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा, कारतूस, 20 ई-रिक्शा की बैटरी, एक कार व एक बाइक बरामद की। पुलिस ने उनका चालान कर दिया। थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ बेलाव पुल पर जांच कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने उसे रोका। तभी कार के पीछे एक बाइक भी आ गई। जिस पर दो युवक बैटरी लेकर बैठे थे। पुलिस ने कार में सवार चारों युवकों को भी बाहर निकाला। बक्शा थाने का गैंगस्टर सलमान खान कार चला रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस मिला। कार में 20 बैटरी बरामद हुई। पूछताछ स्वीकारा कि यह बैटरी ई-रिक्शा से निकाली है। पकड़े गए चोरों में सरगना सलमान खान निवासी महारापुर कलीचाबाद, रवि उर्फ चंद्रसेन चौहान निवासी हकारीपुर थाना बक्शा, रमेश चौहान निवासी कलीचाबाद लाइनबाजार,
मोनू गौंड निवासी कलीचाबाद महारापुर बक्शा, शौकीन निवासी कटघरा शहर कोतवाली, सुल्तान निवासी तरब काजी देवगांव आजमगढ़ हैं। सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र में ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाला गैंग सक्रिय था। यह लोग सरगना सलमान खान के साथ कार से घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज को निकालकर घटना का पर्दाफाश किया