उपजिलाधिकारी समेत 6 लोगों पर अभद्रता का आरोप
![]()
संकल्प सवेरा जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, हल्का लेखपाल और चार सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। यह आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर कोर्ट ने थाना लाइन बाजार से रिपोर्ट आख्या तलब की है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी सावित्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसके मुताबिक उसका उदय नारायण बनाम प्रेम कुमार का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। 21 जुलाई को 7:30 बजे शाम विचाराधीन मुकदमे की रंजिश रखते हुए अवैध कब्जा कराने के लिए हल्का लेखपाल हुसैनाबाद,
उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल और उनके चार सुरक्षाकर्मी परिवादिनी के घर आकर जबरन मुकदमा उठाने की धमकी देने लगे। परिवादिनी द्वारा विरोध करने पर अभद्रता की। मारे-पीटे तथा गालियां दी। शोर पर लोग इकट्ठा हो गए तब सभी चले गए। परिवादिनी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूर होकर कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।












