जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह समेत 557 ने किया रक्तदान
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह व पूर्व प्रमुख बिनय सिंह ने किया रक्तदान
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । मुफ्तीगंज विकास खंड के डा० राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्दालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आर्मी हेड क्वाटर वाराणसी के कर्नल हितेष दुग्गल ने फीता काट कर किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए कुल 612 लोगों का पंजीकरण हुआ,जिसमें से 557 लोगों ने रक्तदान किया। पहला रक्तदान रीता विश्वकर्मा शिक्षा मित्र ने किया दूसरा रक्तदान पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज बिनय कुमार सिंह व जिलापंचायत अध्यक्षा डा०श्रीकला धनंजय सिंह ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया ।

रक्तदान के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है उन्होने पूर्व प्रमुख व रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया सी एचसी प्रभारी डा० एस के यादव के देख रेख में रक्तदान का सम्पूर्ण कार्य सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर अतुल सिंह , हरिओम सहाय, प्रधान प्रतिनिधि सत्या नंद चौबे, अजय राय,धर्मेन्द्र नागर,आलोक राय,अभय राज प्रजापति,बरकत आदि लोगों ने सहयोग किया।













