Delhi COVID-19 Update: राष्ट्रीय राजधानी में 27 जून से 10 जुलाई तक चले सीरो सर्वे में 21,387 सैम्पल लिए गए थे, जिनके अध्ययन से पता चला कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की खबरों के बीच आज केंद्र सरकार ने दिल्ली में कराए गए सीरो सर्वे (Sero survey) का रिजल्ट जारी किया. इस सर्वेक्षण से मिले नतीजों से पता चला है कि दिल्ली में पिछले 6 महीनों के दौरान 23.48 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित (corona cases) हुए. हालांकि इन लोगों में वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे. 27 जून से 10 जुलाई तक चले सीरो सर्वे में 21,387 सैम्पल लिए गए थे, जिनके अध्ययन से पता चला कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे. विशेषज्ञों के मुताबिक सीरो सर्वे सुझा रहा है कि अगर दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है, तो यहां करीब 47 लाख लोग कोरोना वायरस के संपर्क में आए हुए हो सकते हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों में इसके संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे.












