दो दिनों में बीस बसों से विभिन्न प्रदेशों से लाये गए मजदूर
मछलीशहर ।प्रदेश सहित दुसरे प्रदेशों से दो दिनों में रोडवेज की बसों से जिले के अलग अलग स्थानों के 450 मजदूर मछलीशहर रोडवेज परिसर में लाये गए। जहाँ सभी का स्वास्थ्य टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान रजिस्टर में सभी का नाम व पता नोट कर अपने घर मे ही क्वारन टाइन रहने का निर्देश दिया गया। क्वारन टाइन के नियम में लापरवाही बरतने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। मौके पर ही मौजूद अधिशासी अधिकारी ने क्वारन टाइन के दौरान भोजन के लिए सभी प्रवासी मजदूरों को शासन की तरफ से मिलने वाली कच्ची खाद सामग्री किट भी उपलब्ध कराई गई। प्रत्येक किट में 10 किला आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो आलू, भुना चना 2 किलो, अरहर दाल 2 किलो, नमक 500 ग्राम, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च 200 ग्राम, रिफाइन 1 लीटर खाद्य सामग्री थी। मजदूरों ने राहत सामग्री मिलने पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते देखे गए












