शादी के दौरान ही कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उनकी जांच की गई. जांच में पता चला कि दूल्हा और दुल्हन समेत 41 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
कासरगोड केरल के कासरगोड में एक शादी में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन न करना समारोह में शामिल हुए लोगों पर भारी पड़ गया शादी के दौरान कई लोगों की हालत बिगड़ने पर जब जांच की गई तो दूल्हा.दुल्हन समेत 43 गेस्ट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गएण् पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के पिता खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है दुल्हन के पिता के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है
मामले की जांच अधिकारी ने बताया कि शादी 17 जुलाई को हुई थी इस शादी में कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में शामिल होने वाले गेस्ट से कहीं ज्यादा लोग आए थेण् शादी के दौरान ही कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुईए जिसके बाद उनकी जांच की गईण् जांच में पता चला कि दूल्हा और दुल्हन समेत 41 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैंण् बता दें कि कासरगोड में फिलहाल कोरोना के 658 मामले हैंण् गौरतलब है कि ऐसे ही एक मामले में बिहार में एक शादी में 111 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे और शादी के अगले ही दिन दूल्हे की कोविड.19 से मौत हो गई थी बता दें कि केरल में सोमवार को 702 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 43 स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19,727 हो गई है. इस अवधि में 745 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं, कोविड-19 की वजह से कोझिकोड और कोट्टयम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि 9,611 कोविड-19 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं जबकि 10,054 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 1.55 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है. (पीटीआई इनपुट के साथ)