अलवर जिले के कोटकासिम (Kotkasim) थाने से महज 300-400 मीटर की दूरी पर 4 हथियारबंद बदमाशों ने एक जिम संचालक को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी.
अलवर. जिले के कोटकासिम (Kotkasim) थाने से महज 300-400 मीटर की दूरी पर 4 हथियारबंद बदमाशों ने एक जिम संचालक को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. बाद में हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वारदात से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद (Property dispute) बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया है, लेकिन अभी तक उनको कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार, वारदात बुधवार को किशनगढ़बास रोड पर स्थित श्री श्याम हेल्थ क्लब में हुई कार में सवार हो फरार हो गए हमलावर
डीएसपी ताराचंद ने बताया कि जितेश उर्फ टिल्लू की गोली मारकर की हत्या करने के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए. भागते समय वे हथियार भी लहराते हुए दिखाई दिए. टिल्लू जाट हरियाणा का रहने वाला था. टिल्लू के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है, जबकि घायल का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश
प्रांरभिक तफ्तीश में सामने आया है कि टिल्लू का प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद चल रहा था. संभवत: उसी विवाद के चलते टिल्लू की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं थाने के पास ही हुई वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.