बैक खाते से उड़ाये36500,खातेदार परेशान
बैक अधिकारियों ने भेजा कोतवाली ,पुलिस ने कहा साइबर सेल में जाओ
संकल्प सवेरा,मछलीशहर UBI के एक खाताधारक के खाते से जालसाजों ने 36500 रुपये कईं बार में निकाल लिए।जब खातेदार को घटना की जानकारी हुई तो वह बैक की शाखा में प्रबंधक से शिकायत किया तो उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजा।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करके उन्हें साइबर सेल में शिकायत करने के लिए भेज दिया।पीड़ित व्यक्ति परेशान होकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है।
राधेश्याम यादव पुत्र शिवचरण यादव निवासी जमालपुर का एकाउंट मुंबई की यू बी आई शाखा में है।इन दिनों बे घर पर आये है।गुरुवार को उनके खाते से 36500 कट गया।इनके पास सादा मोबाइल होने के नाते सूचना समझ में नहीं आई।
शुक्रवार को सुबह में बैंक द्वारा फोन पर कहां जा रहा है कि आपके अकाउंट से पैसा कट रहा है आप अपना अकाउंट चेक कर ले यदि भुगतान आप नही ले रहे है तो खाता बंद करा दें। जबकि बैंक द्वारा खातेदार को सूचना नहीं दी जाती सिर्फ पैसा निकलने का मैसेज ही जाता रहता है ।
बहरहाल सूचना पाने के बाद भुक्तभोगी मछली शहर यूनियन बैंक की शाखा में पहुचकर वाकया जब बताया और खाते का स्टेटमेंट निकलवा तो बैंक वालों ने कहा कि आप थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करबाइये। एफ आई आर की कापी हमको दीजिए तब देखेंगे कि आपका पैसा किसने निकला है।
जब भुक्तभोगी मछली शहर थाने पर गया तो वहां कहा गया कि आप एसपी ऑफिस जाइए वहां पर साइबर सेल में एप्लीकेशन दीजिए ।पीड़ित का प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया । अब भुक्तभोगी कार्यालयों का चक्कर लगाता परेशान है।












