संकल्प सवेरा जौनपुर। जिले में कोरोना एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसा पहला मौका है जब किसी थाने के एक साथ 10 सिपाही पॉजिटिव निकले हों। शनिवार को 31 लोगों की आयी पॉजिटिव रिपोर्ट में अकेले रामपुर थाने के फालोवर समेत 10 सिपाही कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक गार्ड, एक फालोवर, छह डायल 112 और दो थाने के सिपाही शामिल है। इतना ही नहीं अभी और आरक्षियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस थाने में अब तक 13 सिपाही संक्रमित मिले है।