संकल्प सवेरा, जौनपुर।
तालाब मे डूबने से तीन बच्चों की मौत
–परिजनो ने शव को सड़क पर रख लखनऊ – बलिया राज्य मार्ग को किया जाम
शाहगंज। जौनपुरशा हगंज तहसील क्षेत्र के थाना सरपतहां के एक गांव मे देर शांम बकरी चराने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अचानक हुए इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनो ने लाश को लखनऊ — बलिया राज्य मार्ग पर.रख कर चक्का जाम कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की।
जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के जहरुद्वीन पुर गांव के 9 वर्षीय बीर पुत्र दिनेश गुप्ता ,10 वर्षीय पुत्र पंचम हरिजन ,12 वर्षीय समीर पुत्र सूरज हरिजन ये सभी लोग बुधवार को लगभग साढे तीन बजे के आस पास घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर तालाब पर बकरी चराने. गये थे। इसके.बाद बच्चो ने तालाब. में नहाना शुरू कर दिया। इस बीच वह गहरे धारा में पहुंच गए और बीच धारा में पहुचते ही तीनो बच्चों के पानी. में डूबने से मौत गई।
देर शांम बच्चे घर नही आए तो परिजन खोजना. शुरू कर दिऐ। परिजन जब तालाब की ओर गए तो देखा तो कपडे से पता चला तो तीनो तालाब मे स्नान किऐ और डूबने से मौत गई।
तीनो बच्चो की लाश पानी.से निकाला गया ।बच्चो की लाश देखते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।
परिजनो तीनो बच्चो की लाश को लेकर लगभग सात बजे लखनऊ –बलिया राज्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम की सूचना पाते ही उपजिलाधिकारी. शाहगंज राजेश वर्मा , क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार.,व प्रभारी.निरीक्षक देवीवर शुक्ला मय फोर्स के साथ पहुंच गए। मृतक बच्चो के परिजनो ने मांग किया कि सरकार तत्काल. मुवायजा दे।
प्रशासन के एक घंटे के समझाने के बाद परिजनो ने चक्का जाम समाप्त किया।













