जौनपुर,संकल्प सवेरा। विद्यालयों में चल रही 295 वाहनों में डीएम, एसपी, प्रधानाचार्य, डायल 112 व फायर ब्रिगेड का फोन नंबर अंकित नहीं है, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से यह फोन नंबर स्कूल वाहनों पर अंकित कराना अनिवार्य है, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता हो सके, लेकिन इसको लेकर न तो स्कूल प्रबंधन और न ही एआरटीओ ही गंभीर हैं, जिससे बिना फोन नंबर अंकित के ही स्कूल वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं।
जिले में तकरीबन 300 से अधिक कांवेन्ट स्कूल संचालित है, जिसमें कुल 983 वाहन चल रहे हैं, जो नौनिहालों को घर से विद्यालय और फिर वापस घर छोड़ने का काम करते हैं, लेकिन नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर स्कूल वाहनों के संचालन का मानक तय किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व स्कूल के प्रधानाचार्य सहित डायल 112 नंबर,
फायर ब्रिगेड का फोन नंबर अंकित होना चाहिए, जिससे जब भी आवश्यकता पड़े तो सहायता के लिए संबंधितों को फोन किया जा सके, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण 295 स्कूल वाहन धड़ल्ले से बिना फोन नंबर अंकित कराए चल रहे हैं। मात्र 688 वाहनों पर ही फोन नंबर अंकित हैं।
बिना फोन नंबर अंकित के चल रहे बसों को चिह्नित किया जा चुका है, जल्द ही उनको नोटिस भेजकर फोन नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया जाएगा। इसके बाद फोन नंबर अंकित नहीं होने वाले बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – एसपी सिंह, एआरटीओ












