चंडीगढ़ [एएनआइ/संकल्प सवेरा पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में प्रशासन ने एहतिहाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन ने चंडीगढ़ के 25 क्षेत्रों को नियंत्रण क्षेत्र (containment zone) घोषित किया। जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया उनमें सेक्टर व गांव दोनों हैं। बता दें, होली के दिन चंडीगढ़ में 274 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इनमें 149 पुरुष और 125 महिलाएं संक्रमित पाई गई। अब तक 26,468 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2746 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, सोमवार को 161 कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 23,345 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।संक्रमण के चलते 377 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ विभाग अब तक 3,08,086 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग क्या चुका है। इनमें से 2,80, 594 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 1869 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई है।