खुशहाल परिवार दिवस पर 23 महिलाओं व 01 पुरुष को मिली नसबंदी की सेवाएँ
160 महिलाओं को लगा अंतरा का इंजेक्शन
संकल्प सवेरा जौनपुर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन वृहस्पतिवार को जनपद के 21 ब्लाकों, शहरी क्षेत्र के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), 73 एपीएचसी, 73 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 492 सब-सेंटरों पर हुआ । इस दिवस पर जिले में 23 महिलाओं व 01 पुरुष को नसबंदी की सेवाएँ प्रदान की गईं ।
160 महिलाओं को अंतरा का तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगा जबकि 44 को प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी, 430 साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया दी गई। 10318 कंडोम बांटे गए। 128 ई-पिल्स व 538 को माला-एन की गोली बांटी गई जबकि 59 ने कॉपर-टी लगवाया।
इस मौके पर डोभी, बरसठी और सुजानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर लगे नसबंदी शिविर में 23 महिलाओं व 01पुरुष ने नसबंदी करवाई। अन्य ब्लाकों पर अन्य सुविधाएं जैसे अस्थाई विधि के लिए लोगों को परामर्श व सुविधा दी गई। इस दौरान गर्भ निरोधक न के दो साधनों माला-एन और छाया को अपनाने पर लाभार्थियों का ज्यादा जोर रहा। कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ता तथा आशा संगिनी ने उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं ,
नवविवाहित दम्पति महिलाओं तथा ऐसी महिलाएं जिनके तीन या तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें संबंधित ब्लाकों पर लाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया। लाभार्थियों ने मौजूद परिवार नियोजन के संसाधनों में से अपनी इच्छा के अनुरूप संसाधनों को अपने लिए मांगा और उन्हें उपलब्ध कराया गया।
समस्त कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जीएसवी लक्ष्मी की देखरेख में किए गए । जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी, परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी तथा एसीएमओ डॉ. राजीव यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रदेश की तकनीकी सहयोग इकाई (टीएसयू) ने
समय-समय पर संबंधित लोगों से बात कर सहयोग देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
खुशहाल परिवार दिवस हर महीने की 21 तारीख को मनाया जाता है लेकिन बकरीद का अवकाश होने से इस बार 22 जुलाई को कार्यक्रम हुआ जिसे सफल बनाने के लिए सीएमओ की अध्यक्षता व मार्ग दर्शन में सभी एसीएमओ, अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी, डीसीपीएम, मैटर्नल हेल्थ कंसल्टेंट, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक ने स्वयं और पूरी टीम के साथ सहयोग किया। इसके अलावा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सीएमओ डॉ. जीएसवी लक्ष्मी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराकर इसे सफल बनाने के लिए प्रेरित किया था।
लाभार्थी संतुष्ट
जिला महिला अस्पताल में खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने आयीं गईं सुनीता (35) पत्नी जितेंद्र कुमार मौर्या लोगों के व्यवहार से खुश थीं और वहां पर मिलने वाली सेवाओं से संतुष्ट थीं। उन्होंने तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया।
वहीं बरसठी ब्लॉक के जरौठा गांव के ओम प्रकाश (42) ने जिला पुरुष चिकित्सालय में नसबंदी कराई। वह अस्पताल की ओर से मिलने वाली सहूलियतों और सुविधाओं से खुश थे। उन्होंने यह नसबंदी आशा कार्यकर्ता गायत्री देवी के प्रोत्साहन से कराई।












