जिला पूर्ति अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त कुछ गरीब हॉकरों व कुछ गरीब पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार 819 परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाहर से आये हुए व्यक्तियों जिन्हें कोरन्टाइन सेन्टर में निर्धारित अवधि पूर्ण कर अपने घरोें को जाने वाले 100 व्यक्तियों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21920 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री से लाभान्वित किया जा चुका है।