पहलवान बीर बाबा के मंदिर से 200 घंटा चोरी
संकल्प सवेरा मीरगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के गोधना स्थित पहलवान वीर बाबा धाम पर बीती रात चोरो ने छोटे बडे लगभग दो सौ घंटा चुरा ले गये लगभग डेढ़ कुन्तल से ज्यादा पितल के घंटा चोरी होने का भक्त अनुमान लगा रहे है। चोरी की सुचना मिलने पर क्षेत्र मे नाराजगी देखी जा रही है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कई बार चोरी की घटना हो चुकी है पर कभी खुलासा नही हो सका है।
मछलीशहर-जंघई मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत गोधना मे पहलवान बीर बाबा की धाम है।
यहा लोगो की मान्यता पुरी होने के बाद घंटा चढाने आते है काफी संख्या मे रोजाना भक्त पहुचते है और घंटा बाधते है। बीती रात चोरो ने पीतल के लगभग छोटे बडे 200 घंटो पर हाथ साफ कर दिया। सुबह मन्दिर की सफाई करने पहुचे पुजारी को चोरी की जानकारी हुई उन्होने अगल बगल के लोगो को बताया इसकी सुचना मिलने पर लोग धाम के पास पहुच गये। चोरी की जानकारी होने पर लोगो मे नाराजगी देखी गयी।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग दिन भर धाम के पास बैठे रहते है ऐसे लोग ही ऐसी घटनाओं मे संलिप्त हो सकते है। बेवजह धाम के पास दिन भर बैठने वाले लोगो को पुलिस को हटाना चाहिए।
थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव का कहना है की मामले की जानकारी है वहा बैठने वालो से पुछताछ की जायेगी।












