सोमवार की प्रातः कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहगंज निवासी बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी की कोरोना संक्रमण में मौत हो जाने से उनके परिजनों के लिए गये सैम्पल में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। परिजनों समेत समूचे नगर में भय का माहौल है।सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर के 2लोग, बरसठी के 5लोग, केराकत के 1लोग, जलालपुर के 3लोग एवं शाहगंज के 6लोग हैं। रामनगर के दीपक कुमार 40, रूद्र कुमार 10, बरसठी से मीरा 50, नेहा 26, दीपक राज सिंह 42, मृत्युंजय 38, सावित्री सिंह 62, केराकत से श्यामप्यारी 55, जलालपुर से श्वेता 42, अन्नू 13, कृष्णा 12, शाहगंज से स्वाती गुप्ता 39, मनोज कुमार 32, शुभम 26, आशा देवी 63, विनोद कुमार 39 एवं अनीता 33 हैं। सभी हका सैम्पल 24 जून को लियि गया था।
बताते चलें कि नगर के जेसीज चौक निवासी व बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी रामनरायन अग्रहरी (65) पुत्र रामलखन अग्रहरि काफी दिनों से सर्दी खांसी बुखार व सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित थे। बीते 20 जून को बीएचयू को अपना कोरोना जांच के लिए सैम्पल देकर आये थे गत मंगलवार 23 जून को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गये। स्थानीय प्रशासन उन्हें कोविड-19 हास्पिटल में क्वारंटीन करने की तैयारी में जुटा था कि मंगलवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादर रोड स्थित स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने 24 जून को उनके परिजनों का सैम्पल लिया था जिसमें आज 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
रामपुर।
स्थानीय थाना के 112 नम्बर पुलिस के एक इंचार्ज व एक सिपाही तथा थाने के एक सिपाही की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने से थाने में हड़कंप मच गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार यादव ने बताया कि स्थिनिय स्वास्थ्य केंद्र पर 25 जुन को पुलिसकर्मियों का सेम्पल लिया गया था।जिसकी रिपोर्ट आज आयी है।जिसमे 112 नंबर के विजय रतन व हरिमोहन तथा थाने के सिपाही सुभाष विश्वकर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।पुलिस वालों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्थानीय थाने में हड़कंप मच गया।क्षेत्र में पुलिस वालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से लोग सकते में आ गए है।












