संकल्प सवेरा,जौनपुर एस पी मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत “ विद्योत्मॉ “ कार्यक्रम के तहत आमात्रा मिश्रा के द्वारा प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रन आर्ट्स से तीन ग़रीब बच्चियों की पढ़ाई- लिखाई , किताब – कॉपी , यूनीफॉर्म की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी ले रखी है ।आमात्रा मिश्रा ने कहा ज़िले के कई स्कूल के प्रबंधकों के संपर्क में है ताकि आने वाले दिनों में कई विद्यालयों के ग़रीब बच्चियों की मदद कर सकें । बताते चलें कि आमात्रा मिश्रा स्वर्गीय शिव प्रकाश मिश्रा बाबा पूर्व सांसद राज्य सभा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की राजनैतिक सलाहकार तथा जौनपुर लोक सभा कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा की बेटी हैं । आमात्रा दिल्ली के श्रीरामस्कूल की कक्षा 12 की छात्रा है ।आमात्रा मिश्रा ने कहा कि SP मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत “ विद्योत्माँ प्रोजेक्ट “ ग़रीब बच्चियों की सुरक्षा एवं शिक्षा , विकलांग छात्र – छात्राओं को लेकर काम कर रही है ।