115 छात्रों को दिया गया इस स्मार्टफोन और टैबलेट
गौराबादशाहपुर (जौनपुर),संकल्प सवेरा क्षेत्र के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन वित्तरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर मंडल के महामंत्री और प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीए अंतिम वर्ष तथा एमए अंतिम वर्ष के कुल 115 छात्र छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट मिला। जिसे पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान मुख्य अतिथि विनोद कुमार राय कहा कि आज के आधुनिक युग मे ज्यादातर शिक्षा में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग हो रहा है। स्मार्टफोन और टैबलेट का छात्रों को पढ़ाई और तैयारी करने में लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रूबी राय, नोडल अधिकारी संतोष कुमार सिंह, डॉ सदानंद सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।












