जिले के 11 उपकेंद्र उच्चीकृत हो बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
147 उपकेन्द्रों का कार्य पूरा, 107 को किया जा रहा उच्चीकृत
किशोरी, मातृ, शिशु व बाल स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 12 सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध
प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की होगी तैनाती
प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन प्लान आ जाने के बाद उपकेंद्रों के नाम स्पष्ट होंगे
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिले के 11 उपकेंद्र उच्चीकृत कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में तब्दील कर दिए जाएंगे। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन प्लान (पीआईपी) आने जाने उन उपकेंद्रों के नाम भी पता चल जाएंगे। वेलनेस सेंटर बनते ही यहां पर 12 तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ सत्य नारायण हरिश्चंद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के 11 उपकेंद्रों को उच्चीकृत कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की अभी स्वीकृति मिली है। प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन प्लान (पीआईपी) आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस-किस उपकेंद्र का उच्चीकरण होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन जाने पर शासन की ओर से स्टाफ नर्स को छह माह का अनिवार्य प्रशिक्षण दिलाकर उनकी तैनाती की जाती है। उनके माध्यम से ही सभी 12 सेवाएं दैनिक रूप से क्षेत्र के लोगों को मिलती हैं।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 30 उपकेंद्र उच्चीकृत किए गए जबकि साल 2019-20 में 117 उपकेंद्र । साल 2020-21 में 107 उपकेंद्र उच्चीकृत किए जा रहे हैं । इस तरह से जिले भर में 254 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 उपकेंद्र उच्चीकृत किए जाएंगे। इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 12 स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
1. गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल,
2. नवजात एवं शिशु देखभाल,
3. बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य की देखभाल,
4. परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल,
5. संचारी रोगों का प्रबंधन,
6. वाह्य रोगियों की साधारण बीमारियों का उपचार,
7. गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, संदर्भन एवं फॉलोअप,
8. मुख स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं,
9. मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श,
10. नेत्र, नाक और कान संबंधी प्राथमिक सेवाएं,
11. वृद्धावस्था से संबंधित सेवाएं,
12. आकस्मिक ट्रामा संबंधित सेवाएं।
उल्लेखनीय है कि जिले में 254 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इसमें से 137 केन्द्रों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की तैनाती है। बाकी शेष उपकेन्द्रों पर जल्द ही राज्य स्तर से नियुक्ति की जाएगी । खास बात यह है कि सभी केन्द्रों पर एक-एक एएनएम पहले से ही तैनात हैं ।
इन 254 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से बदलापुर ब्लाक क्षेत्र में 11, बख्शा में 11, बरसठी में 12, धर्मापुर में 6, डोभी में 13, जलालपुर में 15, करंजाकला में 13, केराकत में 16, खुटहन में 13, मछलीशहर में 14, महराजगंज में 15, मड़ियाहूं में 9, मुंगराबादशाहपुर में 14, मुफ्तीगंज में 9, रामनगर में 11, रामपुर में 14, सिकरारा में 11, सिरकोनी में 8, सोंधी में 12, सुइथाकला में 16 औरसुजानगंज में 11 हैं।












