जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण जरूरी – सीएमओ
सक्रियता
– सीएमओ ने विश्वविद्यालय की उपकुलपति से मिलकर टीकाकरण से पूर्ण प्रतिरक्षित छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश देने को कहा
– टीका न लगवाने वाले प्रेरित करने की बात कही
– शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कैम्प लगवाने का किया अनुरोध
जौनपुर,संकल्प सवेरा । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि उनके यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के कोविड टीकाकरण की स्थिति की जांच कर ली जाए तथा कोविड टीकाकरण से पूर्ण प्रतिरक्षित छात्र-छात्राओं को ही शैक्षणिक कक्षों में प्रवेश दिया जाए।
टीकाकरण से वंचित छात्र-छात्राओं का प्रवेश रोक दिया जाए। साथ ही उन्हें तुरंत कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
इसी क्रम में सीएमओ ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के साथ मुलाकात की। उनसे विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित शैक्षिणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की स्थिति की रिपोर्ट प्रेषित करवाने के लिए अनुरोध किया। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर टीकाकरण से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए टीकाकरण कैम्प भी लगवाने को कहा।
उपकुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने इस आशय की सूचना तीन चार दिन के अंदर उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया।
सीएमओ ने कहा कि पूर्व में भी इन कालेजों में टीकाकरण कैम्प लगाया जा चुका है। आवश्यकता पड़ने पर विभाग पुनः टीकाकरण कैम्प लगाएगा। मौजूदा समय में जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में टीकाकरण कैम्प लगाए भी जा रहे। उन्होने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि जिनका भी कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है तुरंत टीकाकरण करा लें जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक 34,26,408 लक्ष्य के सापेक्ष 25,40,450 लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है जबकि 12,87,176 लोग दोनों डोज लगवाकर पूर्ण प्रतिरक्षित हो चुके हैं। 18 से 44 वर्ष की उम्र के 20,85,109 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है जिसमें से 15,01,959 को पहली डोज तथा 5,83,150 को दूसरी डोज लग चुकी है।
45 से 60 वर्ष की उम्र के 11,06,632 का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 6,65,176 को पहली डोज तथा 4,41,456 को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 वर्ष से ऊपर के 5,99,000 का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 3,61,867 को पहली डोज तथा 2,37,133 को दूसरी डोज लग चुकी है।












