संकल्प सवेरा
जौनपुर।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर श्री एम0 पी0 सिंह, के कुशल निर्देशन से मंगलवार को “नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों की शपथ तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदीप्ति सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सी0एस0सी0 सेंटर, डिजिटल विलेज गोथू तहसील मड़ियाहूँ जिला जौनपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर सचिव प्रदीप्ति सिंह ने उपस्थित सभी लोगो को सविधान की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि हमे ऐसी प्रथाओं को छोड़ देना चाहिये जो महिलाओं का सम्मान ना करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक सी0एस0सी0 हर्ष नारायण सिंह, जिला प्रबंधक सी0एस0सी0,प्रेम नारायण सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश, वी0एल0ई सोनी विश्वकर्मा, पी0एल0वी0 गुलाम साबिर तथा ग्राम के तमाम नागरिक उपस्थित रहे।