
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रैपर और उनके पति केनेथ ‘जू’ पेटी पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.

साझा की गई दो तस्वीरों में मिनाज को घुंघराले बालों और पीले रंग के हेअरस्टाइल में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बिकनी और शानदार स्टिलेटोस पहना था.

वहीं एक अन्य तस्वीर में वह एक रफल्ड बॉटम, सफेद स्टॉकिंस और नीले रंग के हेयरस्टाइल के साथ नजर आईं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैशटैगप्रैगर्स.”

(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @nickiminaj)












