जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में हुई घोर अनियमितता को लेकर कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा हैंं।इसी क्रम में मंगलवार को शहर के मध्य सद्भावना पूल के समीप केरार वीर मन्दिर परिसर से पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रतिनिध्वकर्ता दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में अर्ध नग्न होकर ओलन्दगंज तिराहे तक कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए उनके प्रतीकात्मक दस पुतलों को दहन कर विरोध दर्ज कराया।गौरतलब हो कि विगत दो महीनों से पीएचडी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कुलपति के खिलाफ नायाब तरीको से लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जता रहे है। मंगलवार को पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधत्वकर्ता दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यों ने सद्भावना सेतु के समीप केरार वीर मंदिर के पास आक्रोशित होकर अनोखे अंदाज में अर्धनग्न होकर पैदल मार्च करते हुए ओलन्दगंज तिराहे पर पूर्वांचल विश्विद्यालय कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति राजाराम यादव को घोर पापी दशानन रावण की संज्ञा देते हुए कुलपति के प्रतीकात्मक दस पुतले जलाकर कार्यक्रम का समापन किया। गौरतलब हो कि वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय 2019 की शोध परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के बाद विगत सितम्बर माह से शोध परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को महामहिम राज्यपाल महोदया की उपस्थिति में पूर्वांचल कुलपति द्वारा अपनी उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है वही दूसरी तरफ शोध परीक्षार्थी समेत जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के युवा अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है।
युवा सपा नेता अतुल सिंह व अधिवक्ता विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति पूरी तरह से छात्र विरोधी है। जहां छात्रों को शिक्षा के मन्दिर में होना चाहिए आज वही छात्र तरह तरह के विरोध प्रदर्शन करने को विवस है। विश्विद्यालय विकास के लिए पूर्व में इकट्ठा की गई अरबो की सावधि जमा राशि को निकालकर बेहिसाब खर्च किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के बल पर विश्विद्यालय में फर्जी नियुक्तियों का लम्बा खेल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री तक हम लोगो ने अपनी आवाज पहुचाई पर कोई भी इन पीड़ित छात्रों की सुधि नही ले रहा है।
पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के भ्रस्ट कुलपति अहंकारी रावण की तरह अहंकार और आकण्ठ भ्रस्टाचार में पूर्णतया डूबे हुए हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, मुफ़्ती मेहंदी,राकेश सिंह डब्बू सिंह,पंकज सोनकर,नीरज राय,शशांक सोनकर,रुद्रेश त्रिपाठी,सोनू यादव,रवि सिंह,भगवान सहाय,हनुमन्त,अवनीश,अभय,ऋषभ,अमन,रामबचन,शिवंम पाण्डेय,अवधेश सिंह,किशन बिन्द, रामचंदर, चन्दन यादव, कुलदीप यादव,रोहित,सुशीम,सत्यप्रकाश,संदीप कुमार,गौरव सिंह,जितेंद्र यादव,संतोष सिंह समेत तमाम सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।