जौनपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रतिदिन हत्या अपहरण, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री केएस रघुवंशी ने कही। मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि अपराधियों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया है। कानपुर हत्याकांड, गाजियाबाद में फिरौती के बाद हत्या आदि शामिल है। वहीं वकीलों की हत्याएं हो रही है। कोरोना महामारी के बढ़ने एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आये दिन लोगों की जान जा रही है। पत्रक में मांग की गयी है कि जंगलराज खत्म करें, धवस्त कानून व्यवस्था दुरूस्त हो, बिजली के बिल माफ करें तथा बढ़ा बिजली का बिल वापस लिया जाये, डीजल व पेट्रोल के दाम कम किए जाये, आगामी 6 माह तक 10 किग्रा अनाज प्रति व्यक्ति मुफ्त में दिया जाये, आनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण बंद किया जाये, गरीब व किसान विरोधी मांगे वापस लिया जाये समेत अन्य मांगे रही।












