पवांरा(जौनपुर)- दिन-प्रतिदिन जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आये दिन जिले में लुटेरे व बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और दहशत के साये में जी रही है । वहीं शुक्रवार की शाम व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री इन्द्रभान सिंह “इन्दु ” योगेश सेठ “बंटी ” के घर पहुंचे और 31 जुलाई दिन शुक्रवार को उनकी सर्राफा की दुकान में हुई लूट की घटना पर अफसोस जताया । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की कमी से ऐसी घटना घटी और एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा पा रही है और प्रतिदिन पीड़ित को थाने बुलाकर फर्जी लोगों का नाम व चेहरा पहचनवा रही है । उन्होंने कहा कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के रहते अपराध रुक नहीं सकता और अधिक समय तक जिले में रह गये तो जौनपुर खत्म हो ही जायेगा । वह न तो किसी की बात सुनते हैं और न तो किसी से मिलते हैं । अपराध रोकने के लिए प्रतिदिन थानेदार बदले जा रहे हैं और अच्छे व कर्मठ थानेदारों को बैठाया गया है तो अपराध कहां से रुके । व्यापारी वर्ग आये दिन लूट व छिनैती के कारण डर के साये में जी रहे हैं । वहीं उपस्थित लोगों ने कहा कि पवांरा थानाध्यक्ष सै. हुसैन मुन्तजर की लापरवाही व शिथिलता के कारण ऐसी लूट की घटनायें घटी और ये जब तक थानाध्यक्ष रहेंगे तो ऐसी वारदाते होती रहेंगी । इसलिए इनको हटना ही उचित है । इस अवसर पर जीवन लाल अग्रहरि , राजीव गुप्ता , सत्येन्द्र मिश्रा , अरुण गुप्ता , सुदीप सिंह , आदि उपस्थित रहे ।












