खुटहन ( जौनपुर) 7 अगस्त
मोबारकपुर गांव के महाबीर की बाग में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार आभूषण ब्यवसायी को रोक तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर कट्टे की बट से प्रहार कर दो लाख के जेवरात लूटकर अपाची बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पीड़ित ने अज्ञात लुटेरो के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
इसी गांव निवासी राजेश सोनी पुत्र गुलाब चंद्र गांव गांव मे फेरी लगाकर सोने चाँदी के गहने बेचते है। शुक्रवार की सुबह लगभग साढे़ दस बजे वे अपनी बाइक की डिग्गी में गहनो से भरा झोला रख उसे बेचने जा रहे थे। घर से लगभग एक किमी आगे उक्त बाग में पहुंचे थे कि वहां पहले से मौजूद तीन युवको ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश गहना खरीदने की बात कहकर राजेश से बातचीत करने लगा। तभी उसका दूसरा साथी असलहे की बट से उस पर प्रहार कर दिया। उसके सिर से खून की धारा बहने लगी। तभी तीसरा बदमाश उसकी डिग्गी से गहनो का झोला निकाल लिया। जबतक राजेश कुछ समझ पाता तीनो बदमाश अपाची बाइक पर सवार होकर पुराअंधरी गांव की तरफ फरार हो गये। पीड़ित का आरोप है कि झोले में रखा लगभग 50 ग्राम सोने के गहने तथा चांदी के जेवर लुटेरे ले भागे। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई जाती है।












