विजयवाड़ा (Vijayawada) के स्वर्ण पैलेस होटल में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों को रखा गया था, जिस समय कोविड सेंटर (Covid Center) में आग लगी उस वक्त वहां पर 50 लोग मौजूद थे, जिसमें से 40 कोरोना मरीज थे.
विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) स्थित एक कोविड सेंटर (Covid Center) में रविवार सुबह भीषण आग (Fire) लग गई. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिस कोविड सेंटर में आग लगी है, वह विजयवाड़ा के स्वर्ण पैलेस होटल में बनाया गया था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विजयवाड़ा के स्वर्ण पैलेस होटल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा गया था, जिस समय कोविड सेंटर में आग लगी उस वक्त वहां पर 50 लोग मौजूद थे, जिसमें से 40 कोरोना मरीज थे. खबर है कि आग लगने के कारण कई मरीज गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई. विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है और अब तक 7 शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक होटल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. दमकल कर्मियों के मुताबिक आग सुबह 5 बजे लगी थी.
आग के बचने के लिए खिड़की से कूदे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग डर के कारण होटल की खिड़की से नीचे कूद पड़े. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है. आग से खुद को बचाने के लिए कई लोग होटल की छत पर चले गए और वहां से लटकते दिखाई दिए.
अमित शाह ने जताया दुख
गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. अमित शाह ने ट्वीट किया,’आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 केयर सेंटर में आग लगने की दुखद घटना की खबर से गहरा दुख हुआ. केंद्र राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन देता है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’












