संकल्प सवेरा, जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण गुरुवार को जनपद के 99 स्वास्थ्य केंद्रों पर 5519 लोगों को सुरक्षा कवच टीका लगाया गया। जिले में अब तक 2,88759 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
दूसरी लहर में कोरोना के तबाही मचाने के कारण सुरक्षा को लेकर लोग सजग हो गए हैं। पूर्व में जहां दबाव देने व जागरूक करने के बावजूद केंद्रों पर टीका लगाने वालों की संख्या काफी कम रहती है। अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए खाद्य विभाग, पुलिस का भी सहारा लेना पड़ रहा था लेकिन वर्तमान में स्थिति ठीक विपरीत है। अब लोग खुद केंद्रों पर कतार में लगकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि 99 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 5519 लोगों को टीका लगा। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र 2191 लोगों को टीके की पहली डोज लगी वहीं 3,312 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी।