कांग्रेस का मॅहगाई के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन
मछलीशहर । कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में बेइतंहाँ बढ रही महंगाई के खिलाफ थाली बजाकर प्रर्दशन किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया डीजल पेट्रोल एवं खाद्य सामग्रियों के बढ रहे मूल्यों पर अंकुश लगाया जाये , जिससे जनता को राहत मिले। पूर्व जिला महासचिव श्री लव कुमार गुप्ता ने कहा कि करोना काल में लोगों का बहुत ही खस्ता हालत हो गया है सभी व्यापार ठप पढ़े हैं
बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ी है किसी तरह से जनता अपना जीवन व्यापन कर रही है, सरकार को सोचना चाहिए की जनता को राहत दे बल्कि उल्टा ही जनता का तेल निकाल रही है। जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया अली अंसारी ने कहा हम थाली इस वजह से बजा रहे हैं इस गूंगी बहरी सरकार को वह दृश्य याद कराएं जब करोना काल में जनता कर्फ्यू कहकर जनता को घर में कैद किया गया और उनसे एक भद्दा मजाक किया गया कहां गया
ताली बजा कर इसको एक उत्सव के रूप में मनाए आज हम थाली बजाकर इस सरकार का कड़ा विरोध कर रहे हैं और मांग करते हैं जल्द से जल्द महंगाई को कम किया जाएl मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनुसूचित विभाग के विनोद कुमार सरोज, प्रेमचंद यादव जिला सचिव, सुरेश गौड़ जिला सचिव, मंगला गुरु बबलू राइन, सलमान खान मिर्जा, प्रमोद के सिंह तथा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रर्दशन के बाद उपजिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित त्रापन सौंपा गया।












