Sankalp savera लगभग दो सौ आबादी वाले बस्ती में है एक नल व एक शौचालय
आवास व शौचालय ना होने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
सुरेरी(जौनपुर)13जुलाई। एक तरफ जहां सरकार लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा कर ग्राम सभाओं में चौतरफा विकास का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आवास व शौचालय से वंचित लोगों द्वारा ग्राम प्रधान सहित सेक्रेटरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की जा रही है, जिससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा चौमुखी विकास का वादा किस हद तक सही है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर विकासखंड रामपुर के ग्रामसभा सुरेरी को देखा जा सकता है जहां सोमवार की दोपहर अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण रमेश चंद, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार का आरोप है कि अनुसूचित बस्ती में लगभग दो सौ की आबादी होने के बावजूद गांव में केवल एक ही नल है, वह नल भी कभी-कभी बिगड़ी रहती है जिससे पानी के लिए हम लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है। फूलचंद, त्रिभुवन व संतोष का कहना है कि गांव के लोगों को आज भी आवास मुहैया नहीं कराया जा सका जिससे बारिश के महीनों में हम लोगो के कच्चे घरों में पानी एकत्रित हो जाती है जिससे हम लोगो को कभी कभी पूरी रात पानी मे ही बैठ कर गुजारनी पड़ती हैं। वही ग्राम प्रधान से पूछे जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा यह कहा जाता है कि सूची में आप लोगों का नाम भेज दिया गया है जल्द ही आप लोगों को आवास मुहैया करा दिया जाएगा। वही गाव की रामकुमार, मुन्नी, कांति प्रमिला व गीता आदि लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर प्रत्येक ग्राम सभाओं के प्रत्येक परिवारों में शौचालय का निर्माण करवा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी हमारे ग्राम सभा में महज एक ही परिवार को एक शौचालय दिया गया है, शेष सभी परिवार आज भी शौच के लिए बाहर ही जाते हैं। जिससे सरकार का यह दावा भी हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है। प्रदर्शनकारियों द्वारा लगभग एक घंटो तक ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया। वही गांव के कुछ सम्भ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए। ग्राम प्रधान रामाशंकर पाल का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों को जल्द ही आवास व शौचालय मुहैया करा दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से रमेश चंद्र, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, फूलचंद, त्रिभुवन, संतोष, राकेश, राम कुमार, मुन्नी, कांति, व गीता सहित लगभग पचास की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |












