जेसीबी से तालाब खोदवाने पर श्रमदान घोषित
बीडीओ ने भुक्तान रोककर मास्टर रोल किया गया शून्य
प्रधान ने ग्राम समाज के तालाब की बेच दिया मिट्टी और पेड़
शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

करंजाकला,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव में ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज के तालाब की मिट्टी और पेड़ कटवाकर बेच दिया।और मनरेगा का कार्य श्रमिकों की बजाय जेसीबी के माध्यम से काम कराया गया है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल और जिलाधिकारी से शिकायत के बाद बीडीओ ने भुक्तान को रोककर कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया है।
ग्राम पंचायत सैदपुर गड़उर के प्रधान अवधेश चौहान और उनके भाई कमलेश चौहान ग्राम समाज के तालाब की मिट्टी खोदवाकर बेच दिए ।आरोप है कि आसपास के लोगों को 500 ट्रॉली में मिट्टी को बेंच भी दिया गया।तालाब पर आम के पेड़ थे,जिसे कटवाकर बेच दिया।मनरेगा के तहत तालाब की खोदाई कराई जा रही थी।जिसे श्रमिकों से न कराकर जेसीबी के माध्यम से कराया गया सिर्फ श्रमिको का नाम रजिस्टर में चढ़ाया जाता रहा है था।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा विगत दस दिनों से लगातार जेसीबी ट्रेक्टर लगाकर मिट्टी निकाल कर बेच रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शासन -प्रशासन से किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिसके बाद मामले की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने भुक्तान को रोक दिया है।एक सप्ताह के मास्टर रोल को शून्य घोषित करने के साथ – साथ तालाब के कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया गया।प्रशासन की इस कार्यवाही से जेसीबी लगाकर तालाब की खोदाई कराने वाले प्रधानों में हड़कंप मच गई है।












